





जनता की हर समस्या का होगा समाधान, निसंकोच दरबार में आएं : जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद

जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए मौके पर निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा के उपायुक्त रवि आनंद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं। राशन, पेंशन, आंगनवाड़ी, शराबखोरी और भू-अर्जन जैसे मुद्दों पर आई शिकायतों पर उन्होंने मौके पर ही कई फैसले लिए और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
जामताड़ा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित किया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी शिकायतें रखीं। डीसी ने हर शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर कई समस्याओं का समाधान कराया।
जनता दरबार में राशन, भू-अर्जन, पेंशन, आंगनवाड़ी सेविका की नियुक्ति, अवैध शराबखोरी और झारसेवा से जुड़े कई मामले सामने आए। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। एक फरियादी ने बताया कि सूर्य मंदिर के पास कुछ असामाजिक लोग रोज शराब पीते हैं, जिससे मंदिर आने-जाने वाले लोगों, खासकर महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। डीसी रवि आनंद ने तुरंत संबंधित अधिकारी को पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि “सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” इसी दौरान मंदिर परिसर में अंधेरे की शिकायत पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सूर्य मंदिर के पास हाइमास्ट लाइट लगाई जाएगी, ताकि क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी रहे और लोग सुरक्षित महसूस करें। एक अन्य फरियादी ने राशन डीलर बदलने की मांग की, जिस पर उपायुक्त ने बताया कि डीलर बदल दिया गया है — “अगले तीन महीने तक पुराना डीलर राशन देगा, उसके बाद नया डीलर काम संभालेगा।”
वहीं, जिन लोगों के राशन कार्ड में नाम जुड़ने की प्रक्रिया लंबित है, उन्हें डीसी ने भरोसा दिलाया कि संबंधित अधिकारी को आवेदन अग्रसारित कर कार्रवाई कराई जाएगी। आंगनवाड़ी सेविका नियुक्ति से जुड़ा मामला भी दरबार में उठा। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 2023 से लंबित नियुक्ति की अड़चनों को दूर कर एक सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र दे दिया जाए। वहीं, भू-अर्जन से जुड़े मुआवजा भुगतान के लिए आए मामलों पर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा। एक महिला फरियादी ने बताया कि उनके दुकान पर कब्जा कर लिया गया है और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। इस पर डीसी ने कहा कि “ऐसे मामलों में सीधा न्यायालय जाएं, वहां से आपको उचित राहत मिलेगी।”उपायुक्त रवि आनंद ने जनता दरबार के अंत में जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा —
“हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता दरबार लगाया जाता है। आप निसंकोच आएं, अपनी समस्या रखें। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हर शिकायत का समाधान समय पर और निष्पक्ष रूप से किया जाए।”
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों को टालने के बजाय प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
