

























































जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्या

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर सरायढेला, चिरकुंडा, तोपचांची, टुंडी, कतरास, बलियापुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए आम जनों की समस्या सुनी। उपायुक्त ने आम जनों से उनका आवेदन लेकर त्वरित समाधान करने का भरोसा दिया।
जनता दरबार में जमीन मापी कराने, बंदोबस्त में प्राप्त सरकारी भूमि को ऑनलाइन पंजी टू में दर्ज कराने, आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा अनियमितता बरतते हुए वेतन में कटौती करने तथा कर्मियों को सवैतनिक अवकाश नहीं देने, भारी वाहनों में प्रेशर होर्न के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने, जमीन की दाखिल खारिज कराने, पैतृक जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री करा लेने सहित अन्य मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जनता दरबार में प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद भी मौजूद थे।



