

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त,
समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना एवं शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराने का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में मुख्यतः जमीन विवाद, मनरेगा कोषांग द्वारा जारी संविदा आधारित प्रक्रिया जल्द संपन्न करने, रैयती जमीन की म्यूटेशन करने, भूमिहीन हेतु भूमि बंदोबस्ती करने, अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशि निर्गत करने, पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा हटाने, पंचायत सचिव की मनमानी रोकने, पीएम आवास निर्गत करने, कुष्ट मरीजों को पेंशन देने, वृद्धा पेंशन पुनः चालू करने समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से अवगत हुए।
