जनसुनवाई में तेतुलमुड़ी के रैयतों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रशासनिक अधिकारी, समाधान का दिया आश्वासन

Advertisements

जनसुनवाई में तेतुलमुड़ी के रैयतों की समस्याओं से रूबरू हुए प्रशासनिक अधिकारी, समाधान का दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद :

बीसीसीएल के तेतुलमुड़ी में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सिजुआ स्टेडियम में बुधवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में तेतुलमुड़ी मौजा संख्या 271 के प्रभावित परिवार के लोग शामिल हुए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने रैयतों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

इन मुद्दों को रैयतों ने उठाए

पुनर्वास स्थल का चयन और भूमि आवंटन।

नगरीकला मौज, शक्ति चौक एवं विनोद बिहारी चौक के बीच पुनर्वास की व्यवस्था करना। पुनर्वास स्थल पर सरकारी विद्यालय, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, उप डाकघर, मंदिर, खेल मैदान, तालाब, कुआं, पहुंच पथ, ग्राम थान, आखड़ा (सूर्य पूजा के लिए), बिजली, पेयजल, सड़क, चबूतरा, क्लब की व्यवस्था सुनिश्चित करना।

समस्याओं का किया जाएगा समाधान

जनसुनवाई में मौजूद अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने कहा कि रैयतों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने भूमि अधिग्रहण या इससे संबंधित कागजी कार्रवाई में परेशानी होने पर संबंधित अंचल के सीओ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, एल आरडीसी से मिलने का निर्देश दिया। इसके बाद भी हल नहीं होने पर सीधे मुझसे संपर्क करें।

स्थल चयन को ले शनिवार को बैठक

जनसुनवाई में उपस्थित बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के जीएम निर्भय चक्रवर्ती ने स्थल चयन के मुद्दे पर कहा कि शनिवार को रैयतों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय तेतुलमारी में बैठक करेंगे। बैठक में पुनर्वास के लिए स्थल चयन व भूमि आवंटन के मामले को सुलझाया जाएगा।

रैयतों की उपस्थिति

निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, सुरेश महतो, मनोज कुमार महतो, विष्णु महतो, अनिल महतो, कृष्णा महतो, मुकेश महतो, विकास महतो, सुनील महतो, रवि महतो, बाबूलाल महतो, चंदू महतो, दीपक महतो, सुधीर महतो, आशु महतो, अजय महतो, गौतम महतो, अरुण महतो आदि थे।

जिला पदाधिकारी व बीसीसीएल अधिकारियों की उपस्थिति

अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको, पुटकी सीआइ  छत्रधारी रविदास तथा बीसीसीएल की ओर से मुख्यालय के भू संपदा विभाग के नोडल अधिकारी फैजल अहमद, जीएम निर्भय चक्रवर्ती, क्षेत्रीय भू संपदा अधिकारी वृज बिहारी सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन अशोक कुमार, एजीएम केके सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार, क्षेत्रीय सर्वेयर अभय कुमार, मोदीडीह कोलियरी के प्रबंधक दशरथ सिंह, परियोजना पदाधिकारी गोपालजी, कार्मिक प्रबंधक तारा सिंह, वरीय ओवरमैन साजन महतो, सर्वेयर संजीव सिंह आदि थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top