
जनप्रतिनिधियों ने स्कूल प्रबंधन पर उठाए सवाल
पीरटांड़ में स्कूल ड्रॉपआउट रोकने को लेकर कार्यशाला का आयोजन
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड परिसर में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में ड्रॉपआउट (स्कूल छोड़ने) की समस्या पर नियंत्रण पाने को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्थानीय शिक्षक, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यशाला का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रमुख सबिता टुडू, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरिजानंद किस्कू, उपप्रमुख महेंद्र महतो सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
चर्चा सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों ने स्कूल प्रबंधन पर मिड-डे मील (MDM)योजना और स्कूल विकास फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ बच्चों तक पूरी तरह नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इन खामियों के कारण बच्चों और अभिभावकों का स्कूलों से विश्वास उठ रहा है, जिससे ड्रॉपआउट की संख्या बढ़ रही है।
शिक्षकों ने इन आरोपों का जवाब देते हुए अपने स्तर पर की जा रही कोशिशों की जानकारी दी और समन्वय बनाकर काम करने की बात कही।
कार्यशाला में निर्णय लिया गया कि नामांकन, उपस्थिति और ठहराव बढ़ाने के लिए सभी विभाग, शिक्षक और जनप्रतिनिधि मिलकर साझा प्रयास करेंगे ताकि हर बच्चा स्कूल पहुंचे और पढ़ाई से जुड़ा रहे।