जनप्रतिनिधि को हराकर पचंबा थाना टीम ने सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता 

Advertisements

जनप्रतिनिधि को हराकर पचंबा थाना टीम ने सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : इंडियाडीह मिशन मैदान, पचम्बा में जनकल्याण समिति के बैनर तले आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच के बीच संपन्न हुआ।

फाइनल मैच पचम्बा थाना 11 और जनप्रतिनिधि 11 के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पचम्बा थाना की टीम ने जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि जनप्रतिनिधि 11 को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में समाजसेवी 11 ने मीडिया 11 को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

फाइनल मुकाबले के दौरान कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नीकांत, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रियाज अहमद, डॉ. शैलेंद्र चौधरी और डीएसपी-1 नीरज सिंह उपस्थित थे।

इसके अलावा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष प्रभात बगड़िया, सदस्य इरफान आलम, सदानंद वर्मा, मोहम्मद चांद, कैफ गद्दी, पवन कंधवे, प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और इंस्पेक्टर मंटू कुमार भी मौजूद रहे।

अतिथियों ने विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रही टीमों को सम्मानित किया और आयोजन की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सामंजस्य, सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करते हैं।

आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top