जनमुद्दों को लेकर भाकपा माले ने गिरिडीह प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

Advertisements

जनमुद्दों को लेकर भाकपा माले ने गिरिडीह प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जनमुद्दों को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमेटी और नगर कमेटी के द्वारा गुरूवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना से पूर्व भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ता ने भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रैली की शक्ल में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। धरना के बाद विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ गणेश रजक को माले नेताओं ने दिया।

धरन में माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाने की जरूरत है। भूमिहीनों को जमीन देने, जिले के तमाम फैक्ट्रियों में स्थानीय को 75% नौकरी देने, सीएनटी, एसपीटी एक्ट को लागू करने सहित अन्य जनमुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया। सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों को भी लगातार फील्ड घूमने की जरूरत है। बिचौलियावाद हर जगह हावी है। पेंशन के लिए लोग परेशान है। अबुआ आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में लूट मची हुई है। जिला कमेटी सदस्य कन्हाई पांडेय और प्रखंड सचिव मसूदन कोल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम कर लूट जारी है। वर्तमान मुखिया या जनप्रतिनिधि सवालों के घेरे में है। आम और गरीब जनता बिचौलियों से परेशान है। औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण व्याप्त है। जल स्तर नीचे जा रहा है और बच्चे विकलांग पैदा हो रहे है। धरना में किशोर राय, सनातन साहू, लखन कोल्ह, सहदेव तुरी, राजन तुरी, सकलदेव कोल्ह, भीम कोल्ह, लखन कोल्ह, शिव तुरी, मोहन कोल, धुआं टुडू, हुबलाल राय, आरवाईके नेता एकराम अंसारी, चुन्नू तबारक, किशन सिन्हा, मजहर, नौशाद आलम, पार्वती देवी, करनी देवी, सिमी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top