



जन्मदिन की दावत में डीजे विवाद ने लिया उग्र रूप, मारपीट में मेहमान गंभीर रूप से घायल

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : गिरिडीह के भरकट्टा ओपी क्षेत्र स्थित मदनगुड़ीह गांव में जन्मदिन समारोह के दौरान डीजे को लेकर हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। गुरुवार देर रात आयोजित कार्यक्रम में भोला मुर्मुर के दामाद श्यामलाल किस्कू की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल श्यामलाल पीरटांड़ क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं।
सूचना मिलने पर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को किसी तरह शांत कराया।
भोला मुर्मुर ने बताया कि उनके नाती के जन्मदिन समारोह के लिए डीजे बुलाया गया था, लेकिन समय पर नहीं पहुंचने पर दूसरा डीजे लगाना पड़ा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर कलाम अंसारी, इमरान अंसारी और सहाबुद्दीन अंसारी ने श्यामलाल किस्कू की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि सहाबुद्दीन अंसारी पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल है।

ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़ित की ओर से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।



