

जनकल्याणकारी योजना से लाभुकों को लाभान्वित करना ही योजना का उद्देश्य
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में सोमवार को निदेशक डीआरडीए रंथू महतों की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना समेत कई महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।
निदेशक ने लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों-कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समय पर पहुंचे, इसके लिए पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से कार्य करना जरूरी है।
अबुआ आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में दिए गए लक्ष्य, स्वीकृति, प्रथम-द्वितीय-तृतीय किस्त भुगतान, हाउस कंप्लीशन, फेल्यर पेमेंट और जियो टैगिंग की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना और बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना की धीमी प्रगति पर भी चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को गति लाने के सख्त निर्देश दिए गए। निदेशक ने कहा कि योजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी की जाएगी और तय लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करना होगा।

