


जनजातीय विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा ‘आदि कर्मयोगी अभियान’
डीजे न्यूज, देवघर : जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर 08 से 10 सितंबर तक आयोजित इस कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को सहभागी पद्धति से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का मकसद अनुसूचित जनजाति बाहुल्य पंचायतों के लोगों को सशक्त बनाना, उनकी आकांक्षाओं को दिशा देना और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना है।
कार्यशाला के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, कृषि, महिला सशक्तिकरण और पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण पर गहन चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने स्थानीय चुनौतियों का विश्लेषण कर समाधान की रूपरेखा भी तैयार की।
समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने ‘आदि शपथ’ ली और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
