जनहित में सड़क पुनर्निर्माण की मांग, रोजाना हो रही दुर्घटनाओं को बताया गंभीर चिंता का विषय

Advertisements

जनहित में सड़क पुनर्निर्माण की मांग, रोजाना हो रही दुर्घटनाओं को बताया गंभीर चिंता का विषय
गिरिडीह : कालीमंडा-आइसीआर रोड-श्याम मंदिर मार्ग के जर्जर हालात पर सुनील खंडेलवाल ने झारखंड सरकार को भेजा पत्र
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह शहर के गांधी चौक स्थित कालीमंडा-आइसीआर रोड-श्याम मंदिर मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं सूचना अधिकार अधिवक्ता सुनील खंडेलवाल ने झारखंड सरकार को पत्र भेजकर इस सड़क के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि यह सड़क अत्यंत व्यस्ततम मार्गों में से एक है, जिसकी जर्जर अवस्था के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
खंडेलवाल ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि इस मार्ग पर शहर का प्रसिद्ध श्याम मंदिर, कई ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कार्यालय, चिकित्सकों के क्लीनिक एवं अन्य सार्वजनिक स्थल स्थित हैं। इसके चलते प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना इस मार्ग से होता है, और सड़क में गहरे गड्ढों की वजह से लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य अति शीघ्र कराया जाए।
प्रशासनिक स्तर पर हुई कार्रवाई
खंडेलवाल के इस पत्र को झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, रांची के संयुक्त सचिव श्री आसिफ हसन को आवश्यक कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया है।
जनहित में जताया भरोसा
सुनील खंडेलवाल ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस जनहित के मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र संज्ञान लेगी और कालीमंडा-ICR रोड-श्याम मंदिर पथ का पुनर्निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस दिशा में प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top