जमुआटांड़ में श्रीमद भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

Advertisements

जमुआटांड़ में श्रीमद भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): जमुआटांड़ शास्त्री नगर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मंडप परिसर से निकल कर डुमरा सायरबांध पहुंची। जहां विद्वान पंडितों ने वैद मंत्रोच्चार के बीच 251 कलशों में जलाभरण करवाया।
पंडित मंदीप शास्त्री व प्रीति शास्त्री ने बताया कि दो नवंबर से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति 9 नवंबर को विशाल भंडारा के साथ सम्पन्न होगी। जगत गुरु विष्णु विक्रम आचार्य जी महाराज हरिद्वार गंगोत्री के द्वारा प्रस्तुत कथा की समाप्ति 8 नवंबर को होगी। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीतों की धुन पर नाचते थिरकते व जयकारा लगाते चल रहे थे। इस दौरान धार्मिक जयकारों से माहौल भक्तिमय बन गया था। यात्रा के दौरान कथा वाचक जगत गुरु विष्णु विक्रम आचार्य जी महाराज सुसज्जित रथ में सवार थे, जो भक्तों को आशीर्वाद दे रहें थे। कलश यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री, दिलीप पाठक, संस्कार ज्ञानपीठ हरिणा के निदेशक डा. मुकेश कुमार राय, नीरजा राय, प्रदीप पांडे सहित काफी संख्या में श्रद्धालु थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top