




जमुआ रेलवे स्टेशन पर लावारिस पड़े बुजुर्ग की समाजसेवियों ने बचाई जान
डीजे न्यूज, जमुआ,गिरिडीह : जमुआ रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से लावारिस हालत में पड़े एक अस्वस्थ बुजुर्ग की जान स्थानीय समाजसेवियों की तत्परता से बच गई। जानकारी मिलते ही युवा समाजसेवी परिणय सिन्हा, सुभम सौरभ, गोपाल कृष्ण पांडेय, सुनील राय सहित अन्य लोगों ने मिलकर तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था की और बुजुर्ग को जमुआ रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सा प्रभारी ने तुरंत उसका उपचार शुरू करवाया। फिलहाल बुजुर्ग को डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। समाजसेवी परिणय सिन्हा को किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर सूचना दी थी कि एक वृद्ध व्यक्ति कई दिनों से स्टेशन परिसर में लावारिस हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही टीम ने मानवता का परिचय देते हुए बिना देरी एम्बुलेंस मंगाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने समाजसेवियों के इस कार्य की सराहना की है।
