जमुआ पुलिस ने ओमनी कार से नकली विदेशी शराब जब्त की, चालक गिरफ्तार डोमनपहाड़ी चौक पर वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई, 25 पेटी शराब बरामद

Advertisements

जमुआ पुलिस ने ओमनी कार से नकली विदेशी शराब जब्त की, चालक गिरफ्तार

डोमनपहाड़ी चौक पर वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई, 25 पेटी शराब बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओमनी कार से अवैध रूप से ले जाई जा रही नकली विदेशी शराब जब्त की। मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी जमुआ थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार दास ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की मारुति ओमनी कार में अवैध शराब की ढुलाई की जा रही है। इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ, राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामार दल का गठन किया गया। गठित दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डोमनपहाड़ी चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक सिल्वर रंग की मारुति ओमनी कार को रोककर जांच की गई, जिसमें रॉयल गोल्ड कप नामक नकली ब्रांड की 25 पेटी शराब बरामद की गई। कार के चालक एवं मालिक गोपाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि गोपाल साहू, जो बासुदेव साव, सोनापहाड़ी (थाना बगोदर) का निवासी है, वह मनोज यादव (पेटहन्डी, थाना जमुआ) के साथ मिलकर नकली शराब की तस्करी और अवैध व्यापार में संलिप्त था। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पूरे नेटवर्क की जांच भी तेज कर दी गई है। जमुआ थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top