

जमुआ में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन में स्वदेशी अपनाने पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का लिया गया संकल्प
डीजे न्यूज, जमुआ (गिरिडीह) : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जमुआ विधानसभा क्षेत्र के नवडीहा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मधुपुर के पूर्व विधायक राज परिवार, जमुआ विधायक मंजू कुमारी, बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव, गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे सहित जिला एवं मंडल के कई पदाधिकारी, ग्रामीण और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर बल दिया। कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों, युवाओं और किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।
वक्ताओं ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प केवल नारा नहीं, बल्कि देश को सबल, सशक्त और विश्व पटल पर अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
