


जमुआ के दुबे नर्सिंग होम में मरीज के परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच झड़प, एक दर्जन घायल
सीने में दर्द से पीड़ित लताकी के सेवानिवृत्त शिक्षक यूसुफ को तत्काल उपचार देने के बजाय लंबी कतार में खड़ा करने का परिजनों ने किया विरोध तो अस्पताल कर्मियों और नर्सिंग होम के संचालक के बाउंसरों ने परिजनों पर हमला कर दिया
डीजे न्यूज, जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम में शनिवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मरीज को लेकर आए परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच कहासुनी के बाद जमकर हाथापाई हो गई। देखते ही देखते पूरा अस्पताल रणक्षेत्र में बदल गया। सूचना पर पहुंची जमुआ पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, ग्राम लताकी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद यूसुफ को सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन इलाज के लिए दुबे नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने गंभीर मरीज को तत्काल उपचार देने के बजाय लंबी कतार में खड़ा कर दिया। इससे नाराज परिजनों ने विरोध किया, जिसके बाद अस्पताल कर्मियों और नर्सिंग होम के संचालक के बाउंसरों ने परिजनों पर हमला कर दिया। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया और घायलों को सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा। घायलों में मोहम्मद अफजल, मोहम्मद हारुन रशीद, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद सरताज, राकेश राय, नजर इकबाल, राजीव कुमार और सुजीत यादव सहित कई लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ की स्थिति चिंताजनक है। वहीं, अस्पताल प्रबंधक राजेश दुबे ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग इलाज कराने नहीं, बल्कि रंगदारी मांगने के लिए आए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
