


















































जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस रद

डीजे न्यूज, हाजीपुर: उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशान के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर जम्मूतवी स्टेशन के स्टेब्लिंग लाइन के परिर्वतन हेतु निर्माण कार्य किया जाना है। इसके कारण जम्मूतवी से 14 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस एवं बरौनी से 16 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 01 जोड़ी ट्रेन का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जाएगा । 11 मार्च से 23 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली गाड़ी सं.18101/18309 टाटा/सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में ही किया जाएगा तथा 11 मार्च से 26 अप्रैल, 2025 तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं.18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जम्मूतवी के बजाए अमृतसर से ही किया जाएगा।



