



जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में कोडरमा का लाल शहीद

सीआरपीएफ में पदस्थापित थे मरकच्चो प्रखंड स्थित देवीपुर गांव के सुजीत सिंह
डीजे न्यूज, कोडरमा : जम्मू-कश्मीर में बुधवार की रात हुए आतंकी हमले में झारखंड का वीर जवान सुजीत सिंह (27 वर्ष) शहीद हो गए। सुजीत सिंह सीआरपीएफ में पदस्थापित थे और कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड स्थित देवीपुर गांव के निवासी थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सिकंदर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह बहादुरी से लड़ते हुए देश की रक्षा में शहीद हो गए। उनके बलिदान की खबर मिलते ही पूरे देवीपुर गांव सहित मरकच्चो प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवान के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी शहीद परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले सुजीत सिंह के शौर्य को पूरा क्षेत्र सलाम कर रहा है।
