
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के खिलाफ मधुबन में आक्रोश, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों पर हुए आतंकी हमले को लेकर मधुबन जैन तीर्थ में भी गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार और शनिवार को मधुबन में श्रद्धांजलि सभा और आक्रोश मार्च का आयोजन कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
‘हम सब हैं एक परिवार’ बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, संस्थाओं के प्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए। सभा के दौरान शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के साथ गहरी संवेदना जताई गई।
आक्रोशित लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देने की अपील की। कार्यक्रम में मधुबन की बाजार समिति, शिखरजी स्वच्छता समिति, महावीर सेवा समिति समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की।
सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर सख्त कदम उठाने चाहिए।