Advertisements

जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने पर जोर
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
केशलपुर कोलियरी स्थित बीसीकेयू कार्यालय में शुक्रवार को भाकपा-माले की बैठक हुई । अध्यक्षता दिलीप कुमार महतो ने की। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। सर्वसम्मति से रॉबिन महतो को शाखा सचिव चुना गया। पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि कामरेड एके राय की पुण्यतिथि से लेकर शहीद कामरेड चारू मजूमदार के शहादत दिवस तक संगठन निर्माण का काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में झारखंड में जल, जंगल, जमीन बचाने तथा कारपोरेट लूट के खिलाफ व्यापक आंदोलन के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ने की जरूरत है। बैठक में सुनील कुमार महतो, ठाकुर महतो रॉबिन महतो, शंकर महतो, रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे।