
जमीन विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष, महिला समेत 14 घायल
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : भरकट्टा ओपी क्षेत्र के झरखी गांव में रविवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा धान रोपाई किए जाने का विरोध दूसरे पक्ष ने किया, जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस खूनी संघर्ष में महिला समेत 14 लोग घायल हो गए।
घायलों में एक पक्ष से जुलेखा खातून (30), रुकसार खातून (27), रजिया खातून (39), तरनुम खातून (24), अमीना खातून (35), कनिजा खातून (32) और दूसरे पक्ष से बेबी कुमारी (30), रेणु कुमारी (35), रेखा देवी (35), कुशल महतो (75), संजू कुमारी (25), हेमराज महतो (60), चूरामन महतो (55) और संजय कुमार वर्मा (25) शामिल हैं।
सभी घायलों का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल और सीएचओ सुप्रिया लकड़ा की देखरेख में किया गया। गंभीर रूप से घायल चूरामन महतो, संजू कुमारी, कनिजा खातून और रुकसार खातून को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। वर्तमान में गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस कैंप कर रही है। ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं, सभी का इलाज जारी है और आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।