
जमीन विवाद को लेकर दादी-पोते से मारपीट, छुरा मारकर घायल किया, चेन और नकदी भी छीनी
पीड़ित ने मुफस्सिल थाना में दी शिकायत, कार्रवाई की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र
के अकदोनीकला गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को एक दादी-पोते के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि हमलावरों ने छुरा से हमला कर पोते को घायल कर दिया, वहीं बीच-बचाव करने आई दादी से भी मारपीट कर चांदी की चेन और नकदी लूट ली। दोनों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है।
घायल सागर कुमार मोहली और उनकी दादी शक्ति देवी ने मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सागर ने बताया कि
“बुधवार दोपहर 3 बजे मेरे पड़ोसी अर्जुन मोहली व उसके 4-5 सहयोगियों ने घर के पास आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने छुरा से हमला कर दिया। मेरी जेब में रखे 3000 रुपये निकाल लिए। वहीं मेरी दादी शक्ति देवी जब बाहर आईं तो उन्हें भी पीटा गया और उनके गले से चांदी की चेन छीन ली गी।”
पीड़ित पक्ष ने मुफस्सिल थाने में अर्जुन मोहली समेत अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।