Advertisements


























































जमीन विवाद के निपटारे को लगा शिविर

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):जमीन विवाद के निपटारे को आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह में बुधवार को शिविर का आयोजन किया। शिविर में झरिया अंचल निरीक्षक अभय कुमार सिंह, बीसीसीएल लोदना एरिया के राजस्व निरीक्षक तारकनाथ खवास ने तिसरा मौजा के रैयतों की समस्याओं से अवगत हुए। रैयतों में लखन विश्वकर्मा एवं लगन चंद्र पांडे उपस्थित थे।



