
जमीन पर जबरन कब्जा करने के विरोध में धरना
डीजे न्यूज, धनबाद;
जमीन पर जबरन कब्जा करने के विरोध में घटवार/ घटवाल आदिवासी महासभा ने रणधीर वर्मा चौक पर शनिवार को धरना दिया। नेतृत्व जिलाध्यक्ष गोपाल राय कर रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि हीरापुर के रहने वाले राजेश कु राय की खतियानी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उनके खिलाफ झुठा मुकदमा दर्ज किया गया है। वक्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए कहा कि भुक्तभोगी को न्याय दिलाएं। अन्यथा चरणबद्ध तरिके से आन्दोलन करने को विवश होंगे। धरना में जिला महामंत्री गोपाल चन्द्र राय, पूर्व जिप सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, पूर्व जिप सदस्य सुभाष राय, युवा जिला अध्यक्ष प्रेम राय, प्रवक्ता बीरबल राय, अधिवक्ता रमेश राय, सुभाष सिंह, सपन राय, जितेन सिंह, मनभुल राय, रामप्रसाद सिंह, राजेश राय, यमुना प्रसाद राय, बादल राय, पतुवा देवी, माला देवी, मुनकी देवी, सचिन राय, पुरन राय, वेदनाथ राय आदि थे।