
जमीन पर दखल दिलाने कोर्ट से पहुंची टीम, दूसरे पक्ष के लोगों ने किया विरोध, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
गिरिडीह शहर के भंडारीडीह गौस बाबा रोड में जमीन पर दखल दिलाने पहुंची कोर्ट की टीम के साथ रविवार को जमीन पर अपना दावा कर रहे लोगों की कहासुनी हो गयी। जिसके बाद नगर थाना पुलिस की टीम ने विरोध कर रहे लोगों को समझाते हुए कोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह गौस बाबा रोड में एक विवादित जमीन जिस पर एक स्कूल का संचालन किया जा रहा था, उसी जमीन को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था। कोर्ट के द्वारा धनबाद निवासी मो. नौशाद के पक्ष में फैसला सुनाई गयी। उन्हें जमीन पर दखल दिलाने के लिए कोर्ट के द्वारा गठित टीम में शामिल अधिकारियों के साथ नगर थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची। जमीन पर दखल दिलाने का काम शुरू ही किया जा रहा था की दूसरे पक्ष के बुढ़ियाखाद निवासी मो. अनीश अंसारी और उसके लोग मौक़े पर पहुंच ग ए तथा विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस की टीम ने सभी को कोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा। हालांकि लोग किसी की बात मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। फिलहाल मौके पर दोनों पक्ष के लोगों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस की टीम भी मौजूद हैं।