जमीन का कागज उपलब्ध करा दें पाथुरिया में स्टेडियम बना देंगे : डॉ. इरफान अंसारी

Advertisements

जमीन का कागज उपलब्ध करा दें पाथुरिया में स्टेडियम बना देंगे : डॉ. इरफान अंसारी

 

सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा स्टेडियम बनाएंगे जहां आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी : चंद्रदेव महतो

 

अभिजीत पुलिस ग्रुप ने बाबा स्पोर्टिंग क्लब बोरिया मोड़ को 1–0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ग्रामीण यदि जमीन का कागज उपलब्ध करा देंगे तो वह पाथुरिया में स्टेडियम बना देंगे। वह रविवार को पाथुरिया मैदान में न्यू झारखंड क्लब द्वारा आयोजित अंकुर दास मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने

कहा कि ग्रामीण खेलों में यदि बोरो टीम पुरस्कार ले जाती है तो यह दुखद है। फाइनल मैच में अभिजीत पुलिस ग्रुप ने बाबा स्पोर्टिंग क्लब बोरिया मोड़ को 1–0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। विशिष्ट अतिथि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि वह सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा स्टेडियम बनाएंगे, जहां आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पाथुरिया में स्टेडियम बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने आयोजको से बोरो प्लेयर नहीं मंगा कर ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की अपील की। मंत्री ने विजेता टीम को एक लाख का चेक तथा विधायक चंद्रदेव महतो ने उपविजेता टीम को 70 हजार का चेक दिया। समारोह को झामुमो जिला सचिव मन्नू आलम, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, अताउल अंसारी, पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी, अनवर अंसारी, पैगाम अली, मो इकबाल, हलधर दास, संदीप दास, अली हुसैन, मोहसिन, आफताब, इस्लाम, अयूब, ताहिर, अमीन, हासिम, परवेज, रहमतुल्लाह, अख्तर हुसैन, राजू अंसारी, विजय दास, अजय दास, राजेश दास आदि शामिल थे। अध्यक्षता पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी एवं संचालन इकबाल ने किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top