Advertisements

जमीन अधिग्रहण की आड़ में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज निंदनीय, केटीएमपीएल एवं दोषी अधिकारियों पर हाे कड़ी कार्रवाई: अनुपमा सिंह
डीजे न्यूज, धनबाद:
बलियापुर के आसनबनी में ग्रामीणों पर हुई लाठीचार्ज की घटना की कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने निंदा करते हुए केटीएमपीएल तथा दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जिस प्रकार से घसीट घसीट कर मारा पीटा गया वह अति निंदनीय ही नहीं बल्कि मानवता को शर्मसार करता है। कृषि योग्य जमीन में रैयत अपने पूरे वर्ष की खेती-बाड़ी की फसल उपजा कर अपना भरण पोषण करते हैं। ऐसे में बगैर उचित मुआवजा व सूचना दिए फसलों को नष्ट करते हुए घरों को उजाड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में हूं। लौटकर बलियापुर के आसनबनी के पीड़ितों फिर प्रशासन से मिलूंगी।