जलकुंभियों की सफाई कराने की मांग 

Advertisements

 

जलकुंभियों की सफाई कराने की मांग

डीजे न्यूज,  तिसरा(धनबाद): सामाजिक संगठन बिरसा मुंडा सेना का प्रतिनिधिमंडल झरिया विधायक रागिनी सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर गोलकडीह तिसरा के छठ तालाब से जलकुंभियों की सफाई करवाने की मांग की। कहा कि छठ पूजा नजदीक है। जलकुंभियों के कारण व्रतियों को काफी परेशानी होगी। उनकी परेशानी को दूर करने के जलकुंभियों की सफाई आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल में सेना के अध्यक्ष पंकज बाल्मीकि, आमिर बाउरी, मोना बाउरी, अभिषेक वर्मा, सोनू रवानी, राहुल बाउरी, विशाल महतो, अमन साहनी, प्रहलाद पासवान, रंजीत बाउरी थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top