

जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करने बलियापुर पहुंची जिप अध्यक्ष शारदा
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

मेघा जलापूर्ति योजना में गड़बड़ी की सूचना पर जिप अध्यक्ष शारदा सिंह शनिवार को बलियापुर पहुंची। उनके साथ पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार भी थे। जिप अध्यक्ष ने रखितपुर, बड़ादाहा, सावलापुर, कुल्लूडीह, बंदरचूआ, निपानिया आदि गांव में जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमेश कुमार ने कहा कि जिन गांवों में योजना का निरीक्षण किया गया उसमें पता चला कि अनेक टोला एवं घरों में पानी नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने अगले एक महीना के अंदर योजना को दुरुस्त कर हर टोला एवं घरों में जलापूर्ति शुरू कराने की बातें कहीं। जहां जलापूर्ति हो रही है वैसे गांव में देखा गया की योजना का पानी फिजूल में बह रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों के साथ बैठक कर यह संदेश देना चाहिए की जरूरत के बाद अपना वाल्व बंद कर दे ताकि गांव के अंतिम लोगों को पानी मिल सके।
जिप अध्यक्ष शारदा ने कहा कि जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी द्वारा क्षेत्र में जलापूर्ति योजना की शिकायत की गई थी। जिसके कारण योजना को दुरुस्त करने के लिए विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सके।
