
जलापूर्ति को नियमित और संतुलित करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद:
जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर निगम कार्यालय धनबाद में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने की। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जुडको के अभियंता, एल एंड टी के प्रतिनिधि, संचालन एवं अनुरक्षण एजेंसियों के अधिकारी तथा नगर निगम के अभियंता एवं तकनीकी कर्मी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में किसी भी क्षेत्र को जल संकट का सामना नहीं करना चाहिए। सभी तकनीकी उपायों को शीघ्रता से कार्यान्वित करते हुए जलापूर्ति को नियमित और संतुलित किया जाए।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि जलापूर्ति का समय निर्धारण पारदर्शी ढंग से किया जाए और क्षेत्रवार जल वितरण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता को प्राथमिकता पर दूर किया जाए।
नगर आयुक्त ने कहा कि जल की बर्बादी रोकने हेतु इएस आर की ओवरफ्लो लाइनों को मुख्य वितरण पाइपलाइनों से जोड़ा जाए। इसके लिए विस्तृत तकनीकी अनुमान को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जाए।
एल एंड टी तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप मैथन योजना की कच्चे जल आपूर्ति पाइपलाइन में हो रहे सभी रिसाव को शीघ्र बंद किया जाए। इससे जल संरक्षण एवं वितरण दक्षता में सुधार होगा।
कार्यपालक अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि मटकुरिया क्षेत्र के लिए पृथक जलापूर्ति लाइन बिछाई जाएगी, जिससे भविष्य में उत्पन्न होने वाली जल संकट की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सकेगा।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि रेलवे जलापूर्ति लाइन का पुनर्रूपांकन इस प्रकार किया जाए कि नियंत्रण वाल्व पाइपलाइन के ऊपरी गोलार्ध में स्थापित किए जाएं। इससे जल नियंत्रण एवं रखरखाव में सुगमता होगी।
उन्होंने जल का विवेकपूर्ण उपयोग करने एवं आपूर्ति संबंधी समस्या की सूचना शीघ्र संबंधित विभागों को देने का आग्रह आम जनता से किया।
नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जलापूर्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित एजेंसियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।