Advertisements


जल झूलनी एकादशी पर महावीर कुटिया मंदिर से आज निकलेगी लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जल झूलनी एकादशी के अवसर पर बुधवार को गिरिडीह स्थित श्री महावीर कुटिया मंदिर से भगवान लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यह कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे से प्रारंभ होगा।

पालकी यात्रा के साथ ही बाबा श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा भी निकलेगी, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी की उम्मीद है। मंदिर सेवा समिति ने सभी भक्तों से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।
