
जल जीवन के लिए अत्यंत जरूरी, इसका विवेकपूर्ण उपयोग हमारी जिम्मेदारी : डॉ शालिनी खोवाला
प्रशिक्षुओं ने ग्रामीणों से की अपील-गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए करें पानी की व्यवस्था
जल संरक्षण के लिए स्कॉलर बीएड कॉलेज ने चलाया जागरूकता अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज ने एनएसएस बैनर तले जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय को जल संरक्षण के महत्व और तरीकों के बारे में जागरूक करना था।
जल संरक्षण की शपथ और जागरूकता
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में छात्रों ने जल संरक्षण पर शपथ ली। डॉ. खोवाला ने छात्रों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित और जागरूक करते हुए कहा कि जल जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसका विवेकपूर्ण उपयोग करना हमारी जिम्मेदारी है।
ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया
प्रशिक्षु छात्रों ने एडोप्टेड गांव में जाकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में बताया और गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की। छात्रों ने ग्रामीणों को अपने घरों के आसपास पानी जमा करने और पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
जागरूकता कार्यक्रम के बाद, छात्रों ने छोटे बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल का वितरण किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर जमैयार और डॉ. राजेंद्र प्रसाद सहित महाविद्यालय के सभी सहायक व्याख्याताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने जल संरक्षण के महत्व को समझा और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करने का संकल्प लिया।