Advertisements



जख्मी पत्रकार से मिली विधायक रागिनी
डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया विधायक रागिनी बुधवार को पाटलिपुत्र अस्पताल पहुंची। उन्होंने जख्मी पत्रकार सत्येन्द्र चौहान से मिलकर उनका हाल चाल जाना। वही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बीते दिनों धनसार में सत्येंद्र पर हमला किया गया था, जिसमें वह जख्मी हुए थे। विधायक ने कहा कि चौथे स्तंभ पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनबढ़ु अपराधियों द्वारा बात नहीं मानने पर जान से मारने की नीयत से पत्रकारों पर हमला निंदनीय है। उन्होंने प्रशाशन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि सदन में पत्रकार सुरक्षा का मामला उठाऊंगी।