

जख्मी मजदूर श्रवण का पुलिस ने किया बयान दर्ज
डीजे न्यूज, धनबाद: एफसीआई गोदाम मे गोली से जख्मी श्रवण कुमार यादव का बयान पुलिस ने दर्ज किया है।
अस्पताल में इलाजरत जख्मी श्रवण ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि ट्रक भाड़ा बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में उस पर जानलेवा हमला किया गया। वह बरमसिया में ट्रकों में चावल लोड करने का काम करता है।
गुरुवार को बरमसिया में ट्रक मालिकों और चालकों की मासिक बैठक बुलाई गई थी। बैठक में संजय सिंह, उनके चाचा श्याम मोहन सिंह, संजय सिंह के भतीजे कुणाल सिंह और शैलेश सिंह सहित अन्य ट्रक चालक और मालिक शामिल थे। बैठक में ट्रक भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर चर्चा हुई, जिसमें श्रवण और अन्य लोग भाड़ा बढ़ाने के पक्ष में थे, जबकि संजय सिंह इसके खिलाफ थे। इसी बात पर दोनों पक्षों में तीखा विवाद हो गया।
विवाद के दौरान कुणाल सिंह ने फोन करके कुछ लोगों को बुलाया। इसके बाद एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर JH10BA-6100) से चार लोग हथियार लेकर पहुंचे। गाड़ी से उतरते ही उन्होंने गोली चलाना शुरू कर दिया। इससे वहां मौजूद लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कुणाल सिंह और शैलेश सिंह, जो हथियारों से लैस थे, ने फायरिंग की। गोलीबारी में मेरे हाथ और पैर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया।श्रवण ने अपने बयान में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि संजय सिंह, श्याम मोहन सिंह, कुणाल सिंह, शैलेश सिंह और चार अन्य लोगों ने मिलकर जान से मारने की नीयत से उन पर हमला किया है।
