Advertisements



















































जियारी मेला में पूजा करने उमड़ी भक्तों की भीड़

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रधानखंटा स्थित डांगी पहाड़ी तलहटी पर शुक्रवार को जीयारी मेला का आयोजन किया गया।मेला स्थल पर पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो भी जीयारी मेला पहुंचे और पूजा अर्चना में भाग लिया। मेले में पारंपरिक नटवा नाच कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा। सफल बनाने में मेला कमेटी के सदस्यों के अलावा युवकों का योगदान रहा।



