



जिप अध्यक्ष व सीओ ने जूस पिलाकर खत्म कराया आमरण अनशन

निलंबित प्रोफेसर व द्वारपाल ने कहा-धरना जारी रहेगा
डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : महुदा इंटर कॉलेज महुदा से निलंबित प्रो. सुरेश कुमार रजक एवं द्वारपाल गौतम कुमार महतो ने आमरण अनशन खत्म कर दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू तथा जिप अध्यक्ष शारदा सिंह गुरुवार को अनशन स्थल कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचे। जिप अध्यक्ष तथा सीओ ने दोनों को जूस पिलाकर अनशन तोड़पाया। उन्होंने निलंबित प्रक्रिया की जांच और पुन: नियुक्ति दिलाने का भरोसा दिया। 13 दिसंबर को शासी निकाय की बैठक आयोजित करने तथा इसमें महुदा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी को आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया। निलंबित प्रोफेसर सुरेश ने कहा कि नियुक्ति नहीं होने तक धरना जारी रहेगी।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, पदुगोड़ा पंचायत के मुखिया महेश कुमार पटवारी, महुदा पंचायत के मुखिया मुखिया बदुरुद्दीन अंसारी, सिंगड़ा पंचायत के मुखिया सूर्यकान्त महतो , भाजपा नेत्री उगा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, आजसू के प्रदीप महतो , टीआर प्रो आदित्य कुमार , प्रो भरत महतो , गोकुल कुम्भाकर, किशुन महतो, डाक्टर निरोज जोजो , ए एन एम सुनिता देवी , स्वास्थ्य कर्मी संजय कुमार , शंकर नाग के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
