


















































जिप अध्यक्ष से मिला शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक समिति का प्रतिनिधिमंडल

आर्थिक और सामाजिक जीवन स्तर में सुधार लाना प्राथमिकता: जिप अध्यक्ष
डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद):शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह से उनके राधानगर स्घित आवासीय कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिप अध्यक्ष शारदा तथा भाजपा नेता शेखर सिंह को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल समिति के सचिव शिव प्रसाद महतो ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिप अध्यक्ष ने कहा कि लोगों के आर्थिक और सामाजिक जीवन स्तर में सुधार लाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में समिति के नरेश महतो, गणेश चोहान आदि शामिल थे।



