जिले में खेल विकास को नई रफ्तार, डे बोर्डिंग सेंटर विस्तार और प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर मंथन

Advertisements

जिले में खेल विकास को नई रफ्तार, डे बोर्डिंग सेंटर विस्तार और प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर मंथन

डीजे न्यूज, देवघर : 

जिले में खेल प्रतिभाओं को मजबूत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की दिशा में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला खेल संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के खेल ढांचे को सुदृढ़ करने, प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने जिले में नया डे बोर्डिंग बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार से युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी तथा खेलों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने स्वीकृत चार डे बोर्डिंग सेंटर—कबड्डी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, एथलेटिक्स और लोनबॉल—में प्रशिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति का निर्देश भी संबंधित विभाग को दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी खेल संघों को नियमित चुनाव के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि खेल विकास के लिए सक्रिय और प्रतिबद्ध प्रतिनिधित्व मिल सके। साथ ही उन्होंने नए-नए खिलाड़ियों को खोजकर उन्हें प्रशिक्षण से जोड़ने पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त, जिले में भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिल सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि और आमंत्रित सदस्य मौजूद रहे। सभी ने जिले में खेलों के व्यापक विस्तार और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर अपने सुझाव भी साझा किए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top