जिले के सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रथ से लोगों को योजना से कराया अवगत

Advertisements

जिले के सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रथ से लोगों को योजना से कराया अवगत

डीजे न्यूज, देवघर :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में 10 सितंबर तक नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करना और आपूर्ति विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाना है।

नुक्कड़ नाटक की टीम और प्रचार रथ गांव-गांव एवं प्रखंडों में भ्रमण कर रही है। लोगों को वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पीजीएमएस पोर्टल सहित अन्य सुविधाओं से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही अयोग्य लाभुकों द्वारा धोखाधड़ी की स्थिति में लागू दंडात्मक प्रावधानों की भी जानकारी दी जा रही है।

जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, चीनी वितरण योजना समेत कई योजनाओं के लाभ और प्रक्रिया समझाई जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को बताया जा रहा है कि अंत्योदय योजना, खाद्य सुरक्षा कार्ड और ग्रीन कार्ड में उन्हें कितना अनाज आवंटित है और किस दर पर मिलेगा। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कोई दुकानदार निर्धारित मात्रा व दर पर वितरण नहीं करता है तो लाभुक टोल-फ्री नंबर 18002125512 और 1967 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इस तरह प्रचार रथ और नुक्कड़ नाटक की टीमें पीवीटीजी क्षेत्रों, आपूर्ति शृंखला, हाट-बाजारों, चौक-चौराहों और दुर्गम इलाकों में जाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दे रही हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top