जिला युवा कांग्रेस की पहली बैठक संपन्न संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सशक्त बनाने पर दिया जोर

Advertisements

जिला युवा कांग्रेस की पहली बैठक संपन्न

संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सशक्त बनाने पर दिया जोर

डीजे न्यूज, धनबाद:  जिला युवा कांग्रेस की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया। युवाओं को संगठन से जोड़ने का आह्वान करते हुए वक्ताओं ने मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी नवनीत कौर ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ है। यह बैठक संगठन को नई दिशा और नई ऊर्जा देने का कार्य करेगी। आज केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण युवा, मजदूर और गरीब वर्ग सबसे अधिक परेशान है। मनरेगा जैसी योजनाओं को कमजोर कर गरीबों से उनका अधिकार छीना जा रहा है। युवा कांग्रेस ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के माध्यम से सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाएगी।

युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर किया जा रहा है, जिससे गरीबों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संगठनात्मक मजबूती, वार्ड व प्रखंड स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, जनसमस्याओं को लेकर आंदोलनात्मक रणनीति एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने पर जोर दिया।

युवा अध्यक्ष आदित्य आनंद ने संकल्प लिया कि धनबाद जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड स्तर पर चौपाल, जनसंपर्क अभियान एवं आंदोलन के माध्यम से मनरेगा बचाओ संग्राम को मजबूती दी जाएगी तथा मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी।
मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, योगेंद्र सिंह जोगी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर हाशमी, राजीव रंजन कुमार, टिंकु अंसारी, आकिब जावेद, अनवर शमीम, खुर्शीद अंसारी, आमिर खान, युवा जिला उपाध्यक्ष तबरेज खान, विशाल महतो, आशा खातून, विक्की कुमार, सूरज वर्मा, सोनू यादव, मजहर आलम, रुस्तम अंसारी, अवनीश कुमार, अब्दुल्ला हुसैन, यूसुफ अंसारी, कायदे आजम, शुभम कुमार, अनीश यादव,  हर्ष रजक, शाहबाज सिंह, राजेंद्र दास, बंटी कुमार पासवान, अनिल कुमार पासवान, सनोज वर्मा, अनस खान, अमन, मोइन अंसारी, नूर मोहम्मद, योगेंद्र महतो, गणेश महतो, विकास कुमार सिंह, सद्दाम अंसारी, शरीफ अंसारी,  तबरेज खान,  सकीना बेबी, रानी मंडल, सचिन मंडल,  पियूष रंजन सहाय, मनीष कुमार, रजनीकांत कुमार उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top