
जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
डीजे न्यूज, धनबाद:
जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय में हुई। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान साइकिल वितरण योजना के तहत आठवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र, छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण पर चर्चा हुई।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने आठवीं वर्ग में अध्ययनरत 4794 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र, छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण के लिए अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिसपर उपायुक्त ने अनुमोदन की स्वीकृति दी।
उपायुक्त ने कहा कि नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलने से छात्र एवं छात्राओं को स्कूल आने जाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है। इसका अवश्य लाभ लें एवं खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करें।
वहीं उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि बाकी के छुटे हुए विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बना कर योजना का लाभ सुनिश्चित करें। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।