जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में डुमरी प्रखंड प्रथम व तिसरी प्रखंड द्वितीय स्थान पर

Advertisements

जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में डुमरी प्रखंड प्रथम व तिसरी प्रखंड द्वितीय स्थान पर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में रसोईया-सह-सहायिकाओं की जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र, गिरिडीह में किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से संकुल स्तर पर चयनित प्रथम स्थान प्राप्त रसोईयों ने हिस्सा लिया।

संकुल स्तर पर चयन के बाद प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रसोईया-सह-सहायिकाओं ने जिला स्तर पर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच डुमरी प्रखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तिसरी प्रखंड को द्वितीय स्थान मिला।

जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज की ओर से विजेताओं को सम्मानित किया गया।

प्रथम स्थान (डुमरी प्रखंड) – 5000 रुपये नगद पुरस्कार

द्वितीय स्थान (तिसरी प्रखंड) – 2500 रुपये नगद पुरस्कार

प्रतियोगिता के दौरान रसोईयों ने पोषण युक्त भोजन, संतुलित आहार तथा स्वच्छ खाद्य प्रस्तुति की मिसाल पेश की। अधिकारियों ने इस आयोजन को रसोईया-सह-सहायिकाओं के कौशल को निखारने तथा पोषण योजना के गुणवत्ता सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top