
जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद:
जिला कृषि कार्यालय, आत्मा सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय खरीफ कार्मशाला का आयोजन किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झारखंड मिलेट मिशन, प्रति बूंद अधिक फसल (टपक सिंचाई) योजना, फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना, पंप सेट की योजना, कृषि यांत्रिकीकरण की उप योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला प्रक्षेत्र प्रबंधक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रक्षेत्र, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, एफपीओ के सचिव, कृषक पाठशाला के प्रतिनिधि, कृषक मित्र और प्रगतिशील कृषकों ने हिस्सा लिया।