Advertisements


जिला स्तरीय क्चिज, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता संपन्न
डीजे न्यूज, पलामू:

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 26 अगस्त को प्रखण्ड स्तरीय पेंटिंग, क्विज, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गयाबाजार प्रखंड के वीरेंद्र गुप्ता (क्चिज), पांडू प्रखंड के प्रीति कुमारी (क्विज), पांडू प्रखंड अंर्तगत पीएमश्री उच्च विद्यालय रतनाग की अर्चना कुमारी (पेंटिंग), हरिहरगंज प्रखंड के उमवि विश्रामपुर के सूरज कुमार (पेंटिंग), उंटारी रोड प्रखंड के
पी०एम० श्री उच्च वि० करकटा के मोनू कुमार (भाषण), मोहम्मदगंज प्रखंड के कैलास सिंह उच्य वि० मोहम्मदगंज की निधि कुमारी (भाषण) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
