जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

Advertisements

जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

डीजे न्यूज, धनबाद: समाहरणालय में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं के आवेदनों पर निर्णय हेतु जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत अब तक कुल  87418 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इनमें से INO स्तर पर 58184 आवेदनों का सत्यापन किया गया है, जिन्हें तत्पश्चात DNO द्वारा भी सत्यापित किया गया।

बैठक में समिति द्वारा DNO से सत्यापित कुल 58184 आवेदनों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु अनुमोदित किया गया।

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि शेष आवेदनों का सत्यापन जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top