

जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तकनीकी एवं गैर-तकनीकी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।

बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्रामीण कार्य, पेयजल एवं स्वच्छता, भवन, पथ एवं जिला परिषद, वन प्रमंडल, आईटीडीए, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण, आपूर्ति, भू-अर्जन, खनन, श्रम, पर्यटन एवं खेलकूद, जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास योजना एवं नगर निकायों सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
स्टेडियम, नए जेल और पानी टंकी निर्माण को लेकर दिए विशेष निर्देश
उपायुक्त रवि आनंद ने बैठक में कहा कि सदर प्रखंड के रानीडीह पंचायत में स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए भूमि समस्या का अविलंब समाधान किया जाए। वहीं उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि बिजली बिल से संबंधित लगातार शिकायतें मिल रही हैं, इनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।
उन्होंने नए जेल निर्माण के लिए जामताड़ा अंचलाधिकारी को 30 एकड़ भूमि चिह्नित करने और नगर निकाय क्षेत्र में पानी टंकी निर्माण हेतु जमीन चयन करने का आदेश दिया। साथ ही समाहरणालय परिसर स्थित पुराने पुलिस बैरक की सफाई, पार्टीशन, बिजली कनेक्शन और अन्य कार्यों के लिए एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया, ताकि उस स्थल का उपयोग स्टोर रूम के रूप में किया जा सके। बैठक में उपायुक्त ने बंद पड़े उद्योगों की अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, गोदाम रिपेयरिंग कार्य जल्द पूर्ण करने, न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का समय पर अनुपालन करने और पंचायतों में बायोमेट्रिक डिवाइस लगाकर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पीवीटीजी गांवों का सर्वे करने, निकाय क्षेत्र में सड़क किनारे मछली विक्रेताओं को 25 अगस्त तक हटाने, सिंचाई, पथ, राजस्व व जलछाजन से संबंधित समस्याओं का समाधान करने तथा विभिन्न योजनाओं के बाधारहित क्रियान्वयन हेतु भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।
