

जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला अजप्ता का प्रतिनिधिमंडल, शिक्षकों की समस्याओं पर हुई वार्ता
डीजे न्यूज, धनबाद:

अजप्ता का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात किया। संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार भगत की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई|
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जिला शिक्षा अधीक्षक के निगरानी में ऑडिट होगा।
जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों को पदस्थापित किया जाएगा।
जिन अंचलों में शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अद्यतन नहीं हुई है, वहां जल्द से जल्द कैंप लगाकर अद्यतन करने का आश्वासन दिया गया।
जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मती की मांग की ग ई।
वार्ता में जिलाध्यक्ष के साथ महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, वरीय उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष राम लखन कुमार एवं नीरज कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार , उप-कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद साव, सुनील कुमार राय व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
