


















































जिला प्रशासन प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध : नमन प्रियेश लकड़ा

मधुपुर में शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने अफवाहों से दूर रहने की की अपील
डीजे न्यूज, देवघर : मधुपुर थाना परिसर में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लालगढ़ क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोगों ने अपनी-अपनी बातें प्रशासन के समक्ष रखीं और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गलत कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से सोशल मीडिया का सकारात्मक और जिम्मेदार उपयोग करने की अपील की।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन, सिविल सोसायटी और स्थानीय नागरिकों के सामूहिक प्रयास से ही मधुपुर में अमन-चैन कायम रह सकता है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों और दोनों समुदायों के लोगों से आपस में संवाद बनाए रखने और नियमित बैठक के माध्यम से किसी भी तरह की गलतफहमी को दूर करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक सौरभ ने कहा कि लालगढ़ क्षेत्र के सभी लोग एक परिवार की तरह हैं और आपसी भाईचारा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर गलत, भ्रामक या झूठी सूचनाएं फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला देते हुए पर्व-त्योहारों के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी और नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मधुपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



