

झारखंडी स्टाइल में जीशान कादरी की हुई बिग बॉस में इट्री
बिग बॉस के 19वें सीजन में जीशान समेत 16 प्रतिभागियों की इंट्री

कंधे में गमछा ओढ़े पहुंचे जीशान ने सलमान को भेंट किया गमछा
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद निवासी बॉलीवुड एक्टर, राइटर और डायरेक्टर जीशान कादरी की बिग बॉस में इंट्री झारखंडी स्टाइल में हुई। बिग बॉस के स्टेज पर कंधे में गमछा लटकाए पहुंचे जीशान ने सलमान खान को भी गमछा भेंट किया, जिसे सलमान ने अपने कंधे पर रख कर जीशान का परिचय कराया। देश के चर्चित टीवी शो में शामिल बिग बॉस की शुरुआत सोमवार की देर रात से हो गई।
बिग बॉस में दूसरे प्रतिभागी के रूप में स्टेज पर जीशान कादरी के पहुंचने से पहले उनके बारे में टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया।
धनबाद के वासेपुर का वीडियो दिखाते हुए बैकग्राउंड से आवाज आती है…ये है वासेपुर, यहां दो टाइप के लोग पाए जाते हैं, एक माफिया गैंग, दूसरे उनके दुश्मन। क्योंकि यहां एक दबंग नहीं है, सभी दबंग है। उन दबंग लोगों में इनका दबदबा हटकर है। उसके बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर का सीन आता है। जीशान अपने वासेपुर वाले घर से निकलते हुए कहते हैं, मुन्ना यह हमारी गाड़ी है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे साइड दे देते हैं। इसके बाद जीशान की इंट्री होते ही सलमान खान कहते हैं कि आप इन्हें डेफनिट के रूप में जानते हैं, इनका नाम जीशान कादरी है। सलमान खान जीशान से पूछते हैं कि अंदर भी कोई गैंग तो आप नहीं बना लेंगे। इसपर जीशान हंसते हुए कहते हैं कि अंदर क्यूट से कंटेस्टेंट के बीच गैंग क्या बनाना है। स्टेज पर हंसी मजाक के बाद जीशान एक और कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के साथ बिग बॉस के घर में इंट्री लेते हैं।
अगले 110 दिनों के लिए बिग बॉस के घर में रहेंगे
बिग बॉस 19वें सीजन का इंतजार इसके फैन लंबे समय से कर रहे थे। सोमवार की रात इसकी शुरुआत हो गई। इस बार बिग बॉस में सिंगर अरमान मल्लिक, यू ट्यूबर मृदुल तिवारी, कोनिका, गौरव खन्ना, कॉमेडियन प्रमीत मोरे, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरि समेत 16 कलाकारों को बिग बॉस में इंट्री मिली है। अगले 110 दिनों तक सभी को शो के अंदर रहना होगा। उसके बाद जैसे-जैसे एलिमिनेशन शुरू होगा, कंस्टेस्टें निकलते जाएंगे और अंत में विनर की घोषणा होगी।
एक्टर, डायरेक्टर के बाद पहली बार टीवी में दिखे जीशान
2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी लिखने वाले जीशान ने इसमें एक्टिंग भी की थी। उसके बाद उन्होंने मेरठिया गैंग्स्टर फिल्म बनाई। ओटीटी पर उनकी फिल्म हलाहल को काफी सराहा गया। शाहिद कपूर के साथ उन्होंने ब्लडी डैडी में भी काम किया। अब पहली बार जीशान टीवी रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं। 24 अगस्त को शो का पहला एपिसोड ओटीटी पर आया।
