झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ ने गिरिडीह महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन

Advertisements

झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ ने गिरिडीह महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन

 

वेतन बकाया, एरियर और सुरक्षा सामग्री के मुद्दे पर हुई चर्चा, दुर्गापूजा से पहले भुगतान का आश्वासन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज गिरीडीह एरियाबोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता से मिला और गिरीडीह विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में मानव बलों के शोषण के संदर्भ में प्रदेश महामंत्री विक्रम भारद्वाज के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वेतन बकाया, 2017 से 2025 तक बकाये एरियर, छुट्टी का पैसा (राष्ट्रीय पर्व/त्योहार), कर्मियों के सुरक्षा सामग्री आदि के मुद्दे प्रमुखता से शामिल थे।

महाप्रबंधक ने सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत करते हुए दुर्गापूजा से पहले बकाया वेतन एवं छुट्टी के पैसे का भुगतान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने की भी बात कही। एरियर के संबंध में उन्होंने कुछ समय मांगा है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे, महामंत्री विक्रम भारद्वाज के अलावा दीपक, संतोष, समीर आदि मानव दिवस कर्मी शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top